Himachal Tonite

Go Beyond News

’विकास के लिए मिलकर करें काम — राकेश पठानिया’

1 min read

मंडी, 14 फरवरी: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने समस्त जनता,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि एक टीम की तरह काम करने से ही इलाके की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा और जनमंच का असल मकसद पूरा होगा।

वे बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश पूरी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। आज पूरा विश्व आत्मनिर्भर भारत का लोहा मान रहा है।

कोरोना जैसी विपदा के खात्मे के लिए भारत द्वारा तैयार वैक्सीन विश्वभर में इस्तेमाल की जा रही हैं।

केंद्र सरकार ने बरसों से चली आ रही किसानों की दिक्कतों के पक्के समाधान के लिए नए कानून लागू किए हैं। इससे किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम मिलना सुनिश्चित होगा।

प्रधानमंत्री ने जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान के नारे को पूरा किया है।
हम सभी इस बदलते भारत के भागीदार हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के प्रभावी मार्गदर्शन में हिमाचल आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों में अपनी पूरी भागीदारी तय बनाने में जुटा है।

’पंचायतों में भ्रष्टाचार रोकने को उठाएं कड़े कदम’
राकेश पठानिया ने जनमंच में कुछ पंचायतों में पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामलों का कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि पंचायतों में भ्रष्टाचार की प्रवृति को रोकने के लिए समय पर कड़े कदम उठाए जाएं।

उन्होंने जनमंच में पुरानी ग्राम पंचायत दूसरा खाबू में पैसे के दुरुपयोग, मनमाने तरीके से सोलर लाइटें लगाने और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीडीओ बल्ह को 10 दिन में मामले की तफ्तीश कर पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समलौण पंचायत में मनरेगा के कामों में पूर्व में हुई धांधली के आरोपों में अविलंब विजिलेंस जांच करवा कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने लोगों से ग्राम सभा की बैठकों में जाने और गांव के विकास में भागीदारी तय बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनमंच में आई पेयजल समस्याओं का निपटारा गर्मी के मौसम से पहले करने के निर्देश दिए।

’बल्ह क्षेत्र में सड़कों के सुधार व विस्तार पर खर्चे 80 करोड़ –इंद्र सिंह गांधी
इस अवसर पर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में बल्ह विधान सभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं।

क्षेत्र में सड़कों के सुधार व विस्तार पर 80 करोड़ रुपये खर्चे गए हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए  सीएचसी रिवालसर के भवन पर 5.20 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

रिवालसर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए 1.50 करोड़ रुपये से पार्किंग सुविधा विकसित की गई है।

क्षेत्र में 60 लाख रुपये खर्च कर मुख्यमंत्री लोक भवन बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *