पर्वत धारा योजना के अंतर्गत 5 विभागों द्वारा 3 करोड़ 68 लाख रुपये से किया जा रहा कार्य – जीत राम कटवाल
बिलासपुर 14 अप्रैल – पर्वत धारा योजना के अंतर्गत 5 विभागों द्वारा 3 करोड़ 68 लाख रुपये से सलासी, जांगला, गेहडवीं, बडोल देवी जी तथा बैहना जट्टा पेयजल योजनाओं के स्त्रोत रुक्मणी कुंड का संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया। उन्होंने बताया कि पर्वत धारा योजना के अंतर्गत रुक्मणी कुंड पर जल शक्ति विभाग द्वारा एक करोड़ 44 लाख रुपये, पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 10 लाख रुपये, उद्यान विभाग द्वारा 70 लाख 16 हजार रुपये, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 33 लाख 50 हजार रुपये, वन विभाग द्वारा 10 लाख 58 हजार रुपये पर खर्च किये जायेंगे। इस परियोजना से पर्यटकों के साथ 7 पंचायतों के 35 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना में रुकमणि कुंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रूकमणि कुण्ड से लोगों की आस्थाएं जुडी हुई है और श्रद्धा और आस्था रखने वाले हजारों की संख्या में लोग यहां इस कुण्ड के दर्शनार्थ स्नान के लिए आते है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि श्रद्धा और आस्था के प्रतीक इस स्थान पर आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा सके।