Himachal Tonite

Go Beyond News

आरसेटी में महिलाओं ने सीखे खिलौने बनाने

हमीरपुर 13 जून। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में तहसील नादौन के गांव भरयाल की महिलाआंे के लिए नरम खिलौना निर्माण एवं विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को नरम खिलौने बनाने और इनके विक्रय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के हमीरपुर मंडल के प्रमुख अरविंद सरोच ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद किया और उन्हें उद्यमिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल बैंकिग एवं साइबर सुरक्षा के बारे में भी जागरुक किया।
इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *