पिकअप – बाइक की टक्कर में गर्भवती महिला की मौत
1 min read 
                Image Source Internet
ऊना-बड़सर हाईवे पर थानाकलां के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बच्चा घायल हो गए। यह हादसा वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार बड़सर के दुखानी गांव की उक्त महिला सुनीता देवी अपने पति विनोद कुमार व 3 वर्ष के बच्चे के साथ अपने मायके बल्ह सकौन गांव जा रही थी कि थानाकलां से पीछे विपरीत दिशा से आ रही पिकअप जीप ने बाइक को टक्क्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को थानाकलां सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतक महिला 8 माह की गर्भवती थी जबकि पति व बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। बंगाणा पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में पिकअप चालक ओम प्रकाश चच्चोट मंडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                