राजधानी में महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़

शिमला, मई 13 – राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी को अंजान शख्स से मोबाइल पर चैटिंग करना भारी रहा। व्यक्ति पिछले तीन महीनों से महिला के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था और कई बार उसके बारे में पूछने के बाद भी वह हर बार अपनी पहचान छुपाता रहा।
बीते बुधवार को व्यक्ति ने महिला के फोन पर पहले कॉल की और उसके बाद उसके नंबर पर उसकी अश्लील फोटो भेज दी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत न्यू शिमला स्थित महिला थाना में दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है इन फोटो को फोटोशॉप के जरिये एडिट किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा वह राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बीते 3 मार्च को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसने इसका जवाब देकर उसके बारे में पूछा लेकिन उस व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपा कर रखी।
बुधवार सुबह व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप कॉल किया जो बीच में ही कट गया। व्यक्ति ने उसके फोन पर मैसेज भेजा और पूछा कि क्या वह अपनी पर्सनल फोटो देखना चाहेगी।
इसके बाद उसने मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे। मैसेज आने के बाद उसने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। शातिर ने किसी अन्य नंबर से उसके फोन पर मैसेज भेजे और धमकी दी कि बह इसे फेसबुक पर अपलोड कर देगा।