महिला की आत्महत्या पर ससुराल पक्ष से 3 गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
कांगड़ा : गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत एक महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा ले जाया गया जहां उसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी गग्गल मेहरद्दीन ने बताया कि आशा कुमारी (33) पत्नी राकेश कुमार की शादी फरवरी 2014 में हुई थी। उन्होंने बताया कि जब महिला की मौत का समाचार उसके मायका पक्ष परिजनों का पहुंचा तो 20-25 पुरुष व महिलाएं टांड़ा पहुंची व मायका पक्ष ने शादी के बाद से प्रताड़ना व तंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने पति, सास व जेठानी पर प्रताड़ना का आरोप लगया।
मौके पर डी.एस.पी. कांगड़ा सुनील राणा, थाना प्रभारी मेहरद्दीन व अन्य पुलिस दल टांडा पहुंच गए और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया गया, जिससे पोस्टमार्टम शांतिपूर्वक हो गया। इसके बाद जब शव इच्छी ससुराल पहुंचा तो मायका पक्ष जोकि तहसील शाहपुर से है ने फिर वहां कुछ देर रोष प्रकट करते परिजनों के अंदर गुस्सा देखा गया और कुछ देर गुस्साए परिजनों ने नारेबाजी कर हंगामा किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उनमें से कुछ का कहना था कि उनकी बेटी ससुराल में इतनी परेशान हो गई कि उसको ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस के आश्वासन पर मृतका का अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक हो गया। मृतका का पति धर्मशाला के एक निजी होटल में काम करता है और उसके 2 बच्चे हैं। छोटा बच्चा मात्र 8 माह का है। पुलिस ने मृतका के पिता अशोक कुमार निवासी परसेल तहसील शाहपुर के बयान पर मृतका के पति राकेश कुमार, सास संमगला देवी, जेठानी सोमा देवी का आई.पी.सी. की धारा 498-ए व 306 के तहत गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।