पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने निगला ज़हर
1 min readमंडी- हिमाचल प्रदेश के मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री की सोने की दो अंगूठियां सप्ताह पहले उनके सरकारी आवास से गुम हुईं तो शालिनी ने इन्हें अपने स्तर से तलाशने की काफी कोशिश की।
अंगूठियां शादी में उपहार के तौर पर मिली होने के कारण इससे उनकी काफी भावनाएं जुड़ी हुई हैं और काफी ढूंढने के बाद भी जब एसपी शालिनी अग्निहोत्री को उनकी अंगूठियां नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत सदर थाना में कराई।
सदर थाना पुलिस केस दर्ज करने के बाद एसपी साहिबा के घर पहुंच कर वहां की तलाशी ली और साथ ही उसने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जिसमे एक महिला ने सोमवार को जहर खा कर जान देने की कोशिश की।
महिला सफाईकर्मी को उसके परिजन सुंदरनगर फौरन अस्पताल ले गए । यहां से उसे जोनल हास्पिटल, मंडी लाया गया। इलाज के बाद अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। सदर थाना पुलिस को उन्होंने सिर्फ अपनी अंगूठियां गुम होने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि महिला ने जहर क्यों खाया पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।