शिमला में विंटर कार्निवाल 30 दिसम्बर से
1 min read
Suggestive Image
शिमला,28 दिसम्बर – हिमाचल प्रदेश में यहां ओपन आइस स्केटिंग रिंक में 30 दिसम्बर से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो रही है जिसमें छोटे बच्चों के लिये अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी।
विंटर कार्निवाल में स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, डांस ऑन आइस,जंप्स ऑन बास्केट, टॉर्च लाइट टैटू आदि प्रतियोगिताएं होंगी। विजेताओं को उपहार और मिठाइयां दी जाएंगी। इस बार मौसम साफ रहने के चलते प्राकृतिक रूप से वर्फ जमने की प्रक्रिया प्रभावित हुई। इस वजह से यह कार्निवल शुरू हुआ है। गत वर्ष विंटर कार्निवाल 24 दिसम्बर आयोजित किया गया था।