Himachal Tonite

Go Beyond News

अर्की की समस्त खस्ता हालत सड़कों के मुद्दे से गूंजा शीतकालीन विधानसभा सत्र

1 min read

अर्की विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-205 सड़क मार्ग, दिग्गल-मटुली सड़क व अर्की की समस्त सड़कों की खस्ता हालत का मुद्दा अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय अवस्थी ने शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्राथमिकता से उठाया। उन्होंने कहा कि सड़कें भाग्य रेखाएं तो होती ही हैं, साथ ही किसी भी प्रदेश का श्रृंगार भी होती हैं। इनके रखरखाव के लिए चिंतन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट से भराड़ीघाट तक सड़क में जगह-जगह लगभग 2 फुट गड्ढे है। इन्हें सुधारकर हमें लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होंने प्रश्न भी किया कि कुछ सड़के जोकि लोक निर्माण विभाग के पास है वो तो विभाग मुरम्मत कर भी लेता है, परन्तु उपचुनाव में प्रलोभन के लिए कुछ सड़के बनाई गई या फिर पंचायत व विधायक फंड द्वारा बनाई गई है, उन सडकों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि सदन में सरकार की विकासात्मक कार्यों को तरजीह दी गई, परन्तु न जाने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की क्या परिभाषा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *