चंद्रभागा नदी में शीतकालीन,साहसिक खेलों को मिलेगा प्रोत्साहनः खिमटा
1 min read
suggestive image
केलांग, 28 नवंबर – हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल स्पीति जिले में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीतकालीन पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान करने के लिए नयी पहल की गई है।
यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने कोकसर में चंद्रभागा नदी के तट पर चार दिवसीय कयाकिंग अभियान का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद शुभारंभ किया।