Himachal Tonite

Go Beyond News

जिला परिषद कर्मचारियों की मांगों को रखेंगे मुख्यमंत्री के समक्ष :- राजीव राणा

18/10/23

प्रदेश की सुख सरकार कर्मचारी वर्क के लिए संवेदनशील

खंड विकास अधिकारी कार्यालय बंमसन ( टोणी देवी) में हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों से मिलने पहुंचे असंगठित कामगार कर्मचारी प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा।
राजीव राणा ने कहा कि ग्रामीण विकास में ये कर्मचारी अहम भूमिका निभाते हैं, इनकी मुख्यतः मांग है कि इन्हें भी ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाये। राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश में लगभग 4700 कर्मचारी हैं, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इन कर्मचारी वर्ग की मांग से अवगत हैं, और जल्दी ही मुख्यमंत्री से इनकी मांग को लेकर मिलेंगे और आशा है जिस प्रकार कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा असम्भव लगने वाली योजना ओ पी एस को लागू कर दिया, उसी प्रकार इन कर्मचारियों की मांग को भी पूरा करेंगे।
साथ ही राजीव राणा ने पूर्व सरकार पर भी तंज कसा और कहा की जय राम सरकार द्वारा पूर्व में इन कर्मचारियों पर गलत फैसले थोपे जिसे वर्तमान सरकार को भुगतान करना पड़ रहा है।
राणा ने कहा की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पंचयाती राज मंत्री एवं राजनैतिक सलाहकार (केबिनेट रेंक )सुनील शर्मा बिट्टू से इस बारे आग्रह किया जायेगा ताकि जल्द ही इस धरना प्रदर्शन से जो प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है, वो ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *