Himachal Tonite

Go Beyond News

भेड़ पालकों को हर समस्या से निजात दिलाएंगे: कपूर

भेड़ बकरियों की खुर और मुंह की बीमारी के लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने को कहा

धर्मशाला, 22 नवंबर।  वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिला कांगड़ा तथा चंबा में भेड़ बकरियों के खूर और मुंह की बीमारी की परेशानी से  भेड़ पालकों को निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए पशुपालन विभाग के निदेशक डा प्रदीप शर्मा से भी आग्रह किया गया है कि भेड़ पालकों को आवश्यकतानुसार दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि आज कल सर्दियों में अधिकांश भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को लेकर कांगड़ा तथा प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों की तरफ निकलने हैं, भेड़ पालकों की सुविधा को देखते हुए सभी पशु अस्पतालों में तैनात पशु चिकित्सकों को की स्पेशल टीमें गठित करने के लिए कहा गया है जो कि भेड़ बकरियों के हर डेरे का निरीक्षण करें तथा खूर और मुंह की बीमारी से ग्रसित भेड़ बकरियों का उचित उपचार करें तथा दवाइयां भी उपलब्ध करवाएं ताकि भेड़ पालकों को किसी भी स्तर पर दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़ पालकों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है तथा उनकी सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *