वशिष्ट पंचायत के लोगों की सभी मांगें करेंगे पूरी-गोविंद ठाकुर
1 min readकुल्लू 30 मार्च – शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन आज ग्राम पंचायत वशिष्ट के नागरिकों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का प्रयास किया। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वशिष्ट में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समूची ग्राम पंचायत के नुमाईंदे व आम लोग एकत्र हुए, जहां मंत्री ने उनसे सीधा संवाद का कार्यक्रम निर्धारित किया था। सभी विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मंत्री के साथ उपस्थित रहे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पेयजल योजना मटियाना-कौशला में जगह की उपलब्धता हो जाने पर 35 लाख रुपये की लागत से फिल्टर बैड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोपा के लिए सिंचाई योजना बनाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग के अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वशिष्ट में 90 प्रतिशत घरों को नल में जल की सुविधा प्रदान कर दी है और शेष 10 प्रतिशत घरों को जल्द यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
सड़कों में परनालियों के निर्माण को लेकर मंत्री काफी गंभीर दिखें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बाहंग से वशिष्ट तक नालियों के निर्माण का प्राक्कलन शीघ्र तैयार किया जाना चाहिए। वशिष्ट-कौशला-मटियाणा सड़क के किनारे क्रैश बैरियर लगाने को भी उन्होंने अभियंताओं को कहा। उन्होंने मतियाणा गांव में पेयजल भण्डारण टैंक का निर्माण करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि देवरोपा, डोबा तथा सुनीरोपा में सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने पंचायत के कुछ क्षेत्रों में सेब के पेड़ों को छूती बिजली की तारों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विद्युत विभाग को इन्हेें तुरंत उपर उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि मानव सुरक्षा सर्वोपरी है, इससे समझौता नहीं किया जा सकता।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि समूची पंचायत पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए जरूरी है कि वशिष्ट पंचायत में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाया जाए। उन्होंने वशिष्ट मंदिर के समीप पार्किंग का निर्माण करने को कहा, लेकिन इसके लिए भूमि विभाग के नाम करनी होगी। उन्होंने ग्रेफ कैम्प से स्कूल तक सड़क के निर्माण की भी बात कही। उन्होंने जुगली वाटरफाॅल में सफाई की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं और गंदगी फैलने की संभावना हर समय रहती है। इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री वशिष्ट आयुर्वेद अस्पताल में चिकित्सक को तैनात करने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पशु अस्पताल के निर्माण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भृगु व वशिष्ट में युवक मण्डल भवनों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने महिला मण्डल भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए शेष धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने सामुदायिक भवन की एक मंजिल में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करने की भी बात कही।
गोविंद ठाकुर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत के लोगों की लगभग सभी मांगों को पूरा करने के प्रयास किए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विकास में सभी सहयोग करें ताकि किसी प्रकार की अड़चन न आएं। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हैं और उनकी समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी रणजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने हिमकेयर में पंजीकृत करवाने की प्रक्रिया लोगों को बताई। सहारा योजना, जननी सुरक्षा योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कोरोना से बचाव व वैक्सीन के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पहली अप्रैल से 45 साल तथा इससे उपर आयु के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवाएं और प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं।