बजट सत्र में नशे के खिलाफ सख्त कानून लाएंगेः सुक्खू
1 min read
Image source internet
शिमला 27 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। उसके लिए हम बजट सत्र में नशे के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रहे हैं। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देंगे।
श्री सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 12 दिसंबर को एक बैठक बुलाई थी।