Himachal Tonite

Go Beyond News

पति की पिटाई से पत्नी की मौत

1 min read

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। जहां लोक संपर्क विभाग कुल्लू में कार्यरत एक कर्मचारी पर उसी की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया वह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॅालेज नेरचौक भेजा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई। इस दौरान आरोपी ने पत्‍नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को जलाने के लिए गाड़ी में लेकर मंगलैर पहुंच गया था। यहां पर उसका दाह संस्कार करना था। लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस को सूचना मिली और आरोपी को मौके से पकड़ कर कुल्लू लाया गया।

मृतका की पहचान 40 वर्षीय चंद्रिका निवासी मंगलौर, तहसील बंजार, जिसा कुल्लू के तौर पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात की है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ क्वार्टर में रहता था।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामल दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image