नाहन-कालाअंब मार्ग पर दरक रहा सफेदे का जंगल
1 min read
नाहन, 23 अगस्त : नाहन-कालाअंब मार्ग पर हादसा टला हैं। हाल ही में एक बाइक सवार अचानक पेड़ गिरने से जख्मी हुआ था। गरीब परिवार के युवक के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से धनराशि भी जुटाई जा रही है।
आपको बता दें कि आम्बवाला के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने करीब दो महीने पहले वन विभाग को हाईवे किनारे खतरनाक पेड़ों के बारे में अवगत भी करवाया था। वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने नाहन में ये कहा था कि सड़कों के किनारे पेड़ों को काटने को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी। आम्बवाला में बार-बार हादसे हो रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज हैं।
जानकारी ये भी है कि आज ग्रामीणों ने जेसीबी से धराशायी पेड़ों को हटाने से भी रोक दिया था, ताकि विभाग की नींद टूट सके। ग्रामीणों ने बताया कि इन पेड़ों के गिरने से महज 3 सैकेंड पहले ही एक कार व स्कूटी घटनास्थल से गुजरी थी, इसकी धुंधली तस्वीरें सीसी कैमरे में भी कैद हुई हैं। बुधवार को पेड़ों की चपेट में एक दोपहिया वाहन भी आया है।
बड़ी बात ये भी है कि शिमला-कालका हाईवे अवरुद्ध होने की सूरत में यही मार्ग महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही सरकार इस हाइवे की जरूरतों पर ध्यान देगी। गौशाला के समीप भी 15 मीटर सड़क धंसी हुई है।