मुफ्त शोट टर्म कोर्स के लिए कहां करे आवेदन
1 min read
Image Source Internet
आई टी आई अर्की में कौशल विकास निगम शिमला द्वारा 11सितम्बर से शुरू होने वाले नि: शुल्क लघु अवधि के पाठ्यक्रम शुरू करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 सितम्बर तक पंजीकरण के लिएआई टी आई संस्थान का दौरा कर सकते है
नोडल ऑफिसर दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए कि उपलब्ध पाठ्यक्रम विवरण.
1.मोबाइल मरम्मत
2. प्लंबर जनरल
3. सहायक इलेक्ट्रीशियन
4. घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर। पाठ्यक्रम के लिए योग्यता :- मैट्रिक पास ।
कोर्स का समय: – कार्य दिवसों पर सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक और शाम को 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक और गैर-कार्य दिवसों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।
पंजीकरण समय के लिए दस्तावेज 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, दसवीं पास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अनिवार्य होंगे । सम्पर्क सूत्र 7018929304,9805903040