Himachal Tonite

Go Beyond News

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की मांगों-समस्याओं से भलीभांति परिचित, मिलकर करेंगे काम- अनिरुद्ध सिंह

धगोगी, पटेंगली सहित करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में दौरे के दौरान जनता से बोले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री
मांगों और समस्याओं को लेकर कभी भी लोग कर सकते हैं मुलाकात

शिमला, 19 मार्च
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने रविवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की कोहलू जुब्बड पंचायत के धगोगी वार्ड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं और मांगों से भलीभांति परिचित हैं। आगामी 5 सालों में क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा और मांगों को सिरे चढ़ाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने धगोगी के अलावा पटेंगली, पंजोग, धनैन और श्रुइला में भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनावों में उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए उक्त क्षेत्र की जनता का आभार जताया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता किसी भी समय किसी भी समस्या या मांग को लेकर उनसे मुलाकात कर सकती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। धगोगी की जनता की मांगों पर गौर करते हुए उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को तुरंत पेयजल से संबंधित समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत घर निर्माण के लिए 35 लाख जारी करने की बात भी कही। सामुदायिक भवन के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश इस मौके पर जारी किए गए। इसके अलावा महिला मंडल भवन के लिए 3.50 लाख रुपए जारी करने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने धगोगी के आसपास के विभिन्न सड़क मार्गों को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। धगोगी के लिए बस सेवा की मांग पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एचआरटीसी से ट्रेवलर सेवा प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

पंजोग में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पंजोग को जोड़ने वाली सड़क को पक्का किया जाएगा। पंजोग गांव की पेयजल की योजना पर सोमवार को अंतिम कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पंजोग कंडी सड़क निर्माण और पशु औषधालय ना होने के कारण पशुपालकों को पेश आ रही समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। धनैन वार्ड में भी मंत्री ने स्थानीय लोगों को डेढ़ साल के भीतर सभी समस्याएं दूर करने की बात कही। मंत्री ने वार्ड की समस्याओं पर मौके पर अधिकारियों से जवाब तलब किया।

मंत्री को विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। पंचायत प्रधानों ने मंत्री को संबंधित पंचायतों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और पंचायत की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। इस मौके पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, बीडीसी अध्यक्षा चंद्रकांता, बीडीसी दीपराम कश्यप, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा रिंकु वर्मा, बीडीओ मशोबरा मोहित रत्न, तहसीलदार संजीव गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग बसंत सिंह राठौर, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, चुने हुए जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

तीन दिन में अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश
पटैंगली में जनसभा के दौरान मंत्री ने अवैध कनेक्शन तीन दिन के भीतर काटने के सख्त निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी रसूखदार से मामले पर सख्ती से निपटा जाए। पटैंगली सड़क की मैटलिंग करने, सोलर लाइट लगाने और अन्य समस्याओं को दूर करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *