अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम मोहम्मद पर टिप्पणी पर वेबिनार 12 को
1 min readशिमला। इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के संदर्भ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर उमंग फाउंडेशन 12 जून को वेबिनार करेगा। इसका उद्देश्य अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में युवाओं में जागरूकता लाना है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एडवोकेट वीर बहादुर वर्मा कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता होंगे। मानवाधिकार जागरूकता पर फाउंडेशन का यह 38वां साप्ताहिक वेबीनार होगा।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया गूगल मीट होने वाले साप्ताहिक वेबीनार में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेते हैं और विशेषज्ञ वक्ता से प्रश्न भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि एक टीवी डिबेट में भाजपा की तत्कालीन राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के बारे में कुछ टिप्पणियां की थी जिसे एक समुदाय ने विवाद का विषय बना दिया। जबकि उसी टीवी डिबेट में अन्य पैनलिस्ट बार-बार
भगवान शिव शिव के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा था।
ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 19 में दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर भी चर्चा शुरू हो गई है। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एक समुदाय के सदस्यों को दूसरों की तुलना में कम मौलिक अधिकार प्राप्त हैं? हाई कोर्ट के एडवोकेट वीर बहादुर वर्मा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार और नूपुर शर्मा की टिप्पणी से उठे विवाद पर अपना व्याख्यान देंगे।