Himachal Tonite

Go Beyond News

जल शक्ति विभाग लोगों को पानी की महत्ता के बारे में जागरूक करें

1 min read

बिलासपुर 6 अप्रैल – गर्मी के मौसम पानी की कमी और सूखा प्रबंधन के लिए सम्बन्धित विभाग शीघ्र कंटीजेंसी प्लान तैयार करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। यह बात उपायुक्त रोहित जम्वाल ने पानी की कमी और सूखा प्रबंधन के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जिला में पानी की कमी वाले क्षेत्रों को चयनित करें और पुराने हैंडपंप और पारम्परिक जल स्त्रोतों के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए उनकी साफ सफाई सुनिश्चित करें तथा लोगों को सफाई रखने तथा पानी की महत्ता के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पारम्परिक पेयजल स्त्रोतों के बाहर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें, उनपर अंकित करें कि यह पानी पीने योग्य है, इसे गंदा न करें।
उन्होंने कृषि तथा बागवानी विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे किसानों की सूची उपलब्ध करवाएं जिन्होंने फसल को बीमा करवाया है। उन्होंने कहा कि जिला में वर्षो न होने के कारण फसल को कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा ब्यौरा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को देना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *