Himachal Tonite

Go Beyond News

कसौली बस स्टैंड के अंदर पानी एकत्रित

कसौली का बस स्टैंड जब से बना है सुर्खियों में ही रहा है। कभी लेंटर से पानी टपकने की वजह से तो कभी समय पर काम पूरा न होने की वजह से, अब बस स्टैंड बन कर तैयार तो हो गया। लेकिन बस स्टैंड के अंदर तो स्विमिंग पूल बन गया। ये कोई स्विमिंग पूल नहीं है। ये पानी के 2 तालाब बने है।

 

जिनमे लोग कूड़ा करकट फेंक रहे है। जिसमें मछर पल रहे हैं। पहले ही इन दिनों ड़ेंगू का खतरा बना है। ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही भारी पड़ सकती है। समय रहते ही इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *