Himachal Tonite

Go Beyond News

सांस्कृतिक जागरुकता में अहम है व्यासपीठ का योगदानः बिक्रम ठाकुर

1 min read

बनूड़ी में भागवत कथा के शुभारंभ में रहे उपस्थित
संसारपुर खास में किया सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन
देहरा 11 अप्रैल: उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बनूड़ी स्थित साईं-गोकुलम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक इतिहास और कथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसी कथाओं और सतसंग का बहुत योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का पौराणिक इतिहास और भागवत कथाएं औपचारिक रूप से केवल कुछ पारम्परिक और धार्मिक स्थानों में ही पढ़ाई जाती हैं। फिर भी उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम पूरा भारत इन पौराणिक कथाओं और इतिहास के बारे में कुछ न कुछ जानकारी अवश्य रखता है। उन्होंने कहा कि इन कथाओं को भारत के हर कौने और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का सर्वार्धिक श्रेय व्यासपीठ और ऐसे कथा वाचकों को ही जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक एकता और जागरुकता में व्यासपीठ का अहम योगदान है।
उद्योग मंत्री ने इसके बाद संसारपुर खास में दो लाख की लागत से बने सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव सड़क से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आर्थिकी और जीवनयापन का मुख्य साधन सड़क है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से अधिक समय में प्रदेश की जयराम सरकार ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विस्तृत और सुदृढ़ जाल बिछाकर जन-जन को सुविधा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गों के साथ-साथ गांवों को भी सम्पर्क मार्गोंं से जोड़ने का कार्य सरकार ने किया है।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर संसारपुर में विभिन्न सभाओं के माध्यम से जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में महामंत्री विरेंद्र ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *