ग्राम पंचायत भाटियां में सभी पदों के लिए मतदान अब 19 जनवरी 2021 को
सोलन, जनवरी 11 – सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत भाटियां में जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान एवं सदस्यों के पदों के निर्वाचन के लिए मतदान अब 19 जनवरी, 2021 को होगा। पूर्व में अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत भाटियां में इन समस्त पदों के लिए मतदान 17 जनवरी, 2021 को होना था। यह जानकारी आज यहां सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने दी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भाटियां जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र मंझोली के अन्तर्गत आती है। यह ग्राम पंचायत पंचायत समिति नालागढ़ में सम्मिलत है तथा पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 31 है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भाटियां में 11 वार्ड सम्मिलत हैं।