शिमला: वॉलीबाल लीग रामपुर में सात अक्तूबर से
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के पाटबंगला मैदान में सात अक्तूबर से वॉलीबाल प्रतियोगिता का रोमांच शुरू होगा। स्वामी विवेकानंद नव उत्थान संघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रथम अखिल भारतीय नरेंद्र मोदी वॉलीबाल लीग का आयोजन कर रहा है। लीग में आठ राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। संघ राज्यस्तरीय नरेंद्र मोदी वॉलीबाल चैंपियनशिप भी करवाएगा। इसमें पंचायत स्तर पर टीमें हिस्सा ले सकेंगी। रामपुर में प्रेसवार्ता में संघ के अध्यक्ष भूपेश धीमान ने कहा कि संघ सात से 10 अक्तूबर तक रामपुर के पाटबंगला मैदान में नरेंद्र मोदी वॉलीबाल लीग करवाएगा। इसमें एचएसआईआईडीसी, पंजाब पुलिस, हिमाचल प्रदेश, ओएनजीसी, कस्टम, आईटीबीपी, दिल्ली, कस्टम महाराष्ट्र और हरियाणा पुलिस की टीमें भाग लेंगी।
प्रथम रहने वाली टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये, द्वितीय टीम को 55 हजार और तृतीय टीम को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश भर की पंचायतों के युवा भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क 1500 रुपये और प्रथम आने वाली टीम को 71 हजार, द्वितीय को 31 और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 21 हजार रुपये नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। 10 अक्तूबर को समापन पर रामपुर, कुल्लू और किन्नौर जिले के महिला मंडलों की लोकनृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। प्रथम रहने वाले महिला मंडल को 15 हजार, द्वितीय को 51 सौ और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 21 सौ रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिला मंडलों को 15 सौ रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।