वीरेंद्र कंवर ने जठेहड़ी में 2.24 करोड़ से बनने वाले स्कूल भवन का किया शिलान्यास
1 min readऊना, 19 अगस्त: ग्रामीण विकास व पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलू में एक साल पांच काम के तहत साइक्लोन शेल्टर व स्टेज (कला मंच) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला ऊना के ग्रामीण क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए एक साल-पांच काम अभियान शुरू किया गया है, जिसे अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान के अंतर्गत सामुदायिक सिंचाई प्रणाली, ठोस कचरा निष्पादन संयंत्र, पंचवटी पार्क, ग्रामीण हाट, जिम, ग्रामीण भंडार, स्वयं सहायता समूह अथवा आजीविका भवन, हिम इरा विक्रय केंद्र, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, स्टेडियम, सड़क किनारे जन सुविधाएं, मोक्ष धाम, तरल कचरा प्रबंधन तथा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत गांवों की सूरत भी बदलेगी।
इसके उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जठेहड़ी में 2.24 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बंगाणा कॉलेज में इस वर्ष से विभिन्न नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस सत्र से पीजीडीसीए की कक्षाएं भी आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाणा कॉलेज में 6.50 करोड़ रुपए की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोट में 70 लाख रुपए की लागत से रेस्ट हाऊस का निर्माण किया गया है।