बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष विजेता खिमटा ने दिया इस्तीफा
शिमला : उपचुनाव में चेतन बरागटा को पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने पर पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के कारण जहां उनको छह सालों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है उसके साथ ही चेतन बरागटा को पार्टी मे इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष विजेता खिमटा ने इस्तीफा दिया और कहा कि मैं वर्ष 2013 से अलग अलग दायित्व पर कार्य कर रही थी। जुब्बल नावर कोटखाई उपचुनाव में संगठन द्वारा एक व्यक्ति विशेष के लिए पूरे जुब्बल नावर कोटखाई के भाजपा कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर उनके आत्मसमान को ठेस पहुंचाई है और उनकी भावनाओं से खेला है। इसके विरोध में वो अपने दायित्व से इस्तीफा दे रही हूं।