विद्या संस्थान और कॉलेज भूस्खलन से खतरे में
1 min read
शिमला, 18 अगस्त: जुन्गा तहसील की कोटी पंचायत में भूस्खलन से दो रिहायशी मकानों को खतरा है। बीते दिनों की भारी बारिश के परिणामस्वरूप डिग्री कॉलेज चायल कोटी के वर्तमान भवन के पिछले हिस्से में भूस्खलन हुआ है। इससे कॉलेज भवन असुरक्षित हो गया है, और कॉलेज के साथ लगे एक रिहायशी मकान को भी खतरा है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय खुराना ने बताया कि वर्तमान भवन पर भूस्खलन से भवन को क्षति हुई है और यदि पुनः भारी बारिश होती है तो यह मकान गिर सकता है। पुराने भवन के पीछे भी बड़े भूस्खलन की संभावनाएं हैं।
कोटी में अन्य स्थानों में भी भूस्खलन की घटनाएं दर्ज हुई है। विद्या देवी के मकान में निचला हिस्सा भूस्खलन से टूट गया है और बलीराम के मकान में भी दरारें आ गई है। यहां तक कि परिवार के 15 सदस्य असुरक्षित हुए हैं और वे अन्य घरों में शरण ले रहे हैं।
नायब तहसीलदार ने बताया कि सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जैसे कि तिरपाल और अन्य सुरक्षित स्थानों पर परिवारों को शिफ्ट करना। भीषण बारिश की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई है और कॉलेज में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।