विद्यार्थी परिषद के लम्बे आंदोलन की जीत : कमलेश ठाकुर

आधिकारिक परिषद की बैठक में एबीवीपी की मांगो पर लगी मोहर
21 जुलाई 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने एक ब्यान जारी करते हुए विवि की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुए फैसलों का स्वागत किया है |
कमलेश ने कहा कि विवि की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुए फैसले विद्यार्थी परिषद के लम्बे आंदोलन की जीत है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से मांग उठाती आ रही थी कि पीएचडी में बिना प्रवेश परीक्षा के कोई भी एडमिशन नहीं होनी चाहिए | प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से आंदोलनरत थी | विवि की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस मांग पर मुहर लगी है | उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर (पीजी) में रिअपीयर के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की फीस घटाई जाएगी। हालांकि विवि की आधिकारिक परिषद की बैठक में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह फीस कितनी कम की जाएगी | लेकिन विद्यार्थी परिषद इसको लेकर भी जल्द से जल्द विवि प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करवाएगी | उन्होंने कहा कि विवि के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों से छात्रावास की कोरोना काल के दौरान की आधी ही फीस ली जाएगी। इस मांग को लेकर भी विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से उठाती आ रही थी |
कमलेश ने कहा कि हम विवि प्रशासन द्वारा आधिकारिक परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हैं एवं उम्मीद करते हैं कि विवि प्रशासन इसी प्रकार से छात्रहित में फैसले लेता रहेगा |