‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन की सबसे बड़ी “प्रदर्शनी व सेल” 11 व 12 मार्च को शिमला के “होटल मरीना” मे
1 min readपोलकी, डायमंड ज्वैलरी और वैडिंग ज्वैलरी की बेहतरीन कलेक्शन होगी लॉंच
सोलन
हिमाचल प्रदेश के सर्राफा बाजार में हर दम कुछ नया और बेहतरीन करने वाले सबसे बड़े व विख्यात “वर्मा ज्वैलर्स” सोलन द्वारा अपने हाई एंड ग्राहकों के लिए विशेष प्रदर्शनी व सेल का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 11 व 12 मार्च को शिमला के “मरीना होटल” में किया जायेगा।
इस मे मुख्य आकर्षण पोलकी ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी और वैडिंग ज्वैलरी की बेहतरीन कलेक्शन होगी जिसे इस मौके लर लॉंच किया जाएगा। प्रदर्शनी व सेल सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जारी रहेगी।
देश के 100 आइकॉनिक ज्वेलर्स में शामिल दो-दो नेशनल अवार्ड विनर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े ज्वैलरी शोरूम ‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन ग्राहकों की मांग और सुविधा को देखते हुए शिमला में प्रदर्शनी व सेल का आयोजन कर रहा है। जिसमें नई नई लेटेस्ट ट्रेंड की ज्वैलरी लांच की जाएगी। उन्होंने उनमिड जताई कि जिस तरह पूर्व के आयोजनों में ग्राहकों ने उनकी उम्दा कलेजशन को पसंद किया और हाथों हाथ लिया उसी तरह इस बार की कलेक्शन भी उन्हें खूब भायेगी।
वर्मा ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय वर्मा ने बताया कि सोलन स्थित हमारे शोरूम में करीब 3000 वैरायटी के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहती है। जिसमें लेटेस्ट, ट्रेंडी और एंटीक ज्वेलरी उपलब्ध है। दूर दराज से खरीददारी करने आने वालों के लिए शोरूम तक आने-जाने, ठहरने व पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हिमाचल प्रदेश के वह ग्राहक जो शिमला, ऊपरी शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति क्षेत्र से सोलन नहीं आ पाए उन्हें अब यह सुविधा विशेष रूप से शिमला में उपलब्ध होगी।
वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक श्री अक्षय वर्मा ने बताया कि लेटेस्ट, ट्रेंडी लुक और लाईट ज्वैलरी की गोल्ड व डायमंड की ये विस्तृत रेंज का सभी भरपूर लाभ उठाएं और आने वाले त्योहारों और वैवाहिक सीजन में सज धज कर श्रृंगार से अपना रूप सँवारें। क्योंकि गहन खूबसूरती को चार चांद लगाता है और खूबसूरत चेहरा सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है।