मंडी में देवदार के 24 स्लीपर सहित पकड़ी गाड़ी, चालक गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
मंडी, जन 31 :मंडी किस राज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बाली चौकी के सुदराणी वीट में अवैध लकड़ी से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक लकड़ी तस्कर मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे देवदार के 24 स्लीपर गाड़ी में थाटा से सुधराणी की तरफ ला रहे थे।जैसे ही मामले की भनक लगी वैसे ही स्थानीय ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से गाड़ी को पकड़ लिया गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुंरत वन विभाग व पुलिस को दी। पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और लकड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया। बालीचैकी पुलिस प्रभारी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी तस्करी मामले में खेमचंद निवासी धवेहड बालीचैकी को देवदार के 24 स्लीपर व गाड़ी सहित कब्जे में लिया है। लकड़ी तस्करी मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।