हिमाचल में डीजल पर वैट बढ़ोतरी गरीबों पर बोझः जयराम

शिमला 08 जनवरी – हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने आ गए है। प्रदेश में आज से डीजल महंगा हो गया है। मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया। प्रदेश में डीजल पर वैट को बढ़ाया गया। इससे प्रदेश में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए। नई अधिसूचना के अनुसार, अब डीजल 3.01 प्रति लीटर महंगा हो गया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने हिमाचल की गरीब जनता को एक और तोहफा दिया है शनिवार रात को प्रदेश सरकार ने डीजल पर 3.01 रुपए का वेट बढ़ा दिया है पहले डीजल पर 4.40 वेट लगता था जिसको बढ़ाकर अब प्रदेश सरकार ने 7.40 कर दिया है।