मेडिकल कालेज हमीरपुर में 45 डॉक्टरों-स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई वैक्सीन
हमीरपुर 28 जनवरी– मेडिकल कालेज हमीरपुर में वीरवार को कुल 45 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। कोरोना टीकाकरण अभियान के मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत वीरवार को सर्वाधिक 45 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगवाए। स्वयं डॉ. अनिल वर्मा ने भी यह टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काफी उत्साह दिखाया।