कोविड महामारी के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला से कुम्भ मेला हरिद्वार में जाने वाले या़ित्रयों टीकाकरण करवाना अनिवार्य
शिमला, 07 अप्रैल – अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय धीमान ने आज यहां बताया कि जिला से कुम्भ मेला हरिद्वार में इस माह जाने वाले या़ित्रयों के लिए कोविड महामारी के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत टीकाकरण करवाना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुम्भ में जाने वाले प्रत्येक या़त्री को अपनी व समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण करवा कर स्वास्थ्य विभाग से प्रमाणपत्र लेना होगा। प्रमाणपत्र के बिना उत्तराखंड सरकार द्वारा या़ित्रयों के हरिद्वार कुम्भ मेले में प्रवेश को प्रतिबंधित किया जा सकता है। प्रत्येक या़त्री के लिए मास्क लगाना व सैनेटाईजर का प्रयोग अनिवार्य है।
उन्होंने जिला के कुम्भ में जाने वाले सभी या़ित्रयों को मास्क , सैनेटाईजर के प्रयोग, कोविड टीकाकरण तथा कोविड से सुरक्षा हेतू निर्धारित हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित बनानेे का आग्रह किया है।