18 से 44 साल आयुवर्ग का वैक्सीनेशन 17 मई से- ऋचा वर्मा कोरोना वैक्सीन के लिए कोविड पोर्टल में स्लाॅट बुकिंग जरूरी
कुल्लू, मई 14ः जिला में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 17 मई को प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह बात उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने आज टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैैठक में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन 17, 20, 24, 27 व 31 मई यानि सोमवार व वीरवार को विभिन्न पांच चरणों में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से सांय चार बजे तक लगाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि 18 से 44 साल आयुवर्ग के बहुत से लोगों ने कोविड पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, लेकिन पंजीकरण के उपरांत स्लाॅट बुकिंग करवाना अनिवार्य है। स्लाॅट बुकिंग उक्त तिथियों से केवल दो दिन पहले करवाई जा सकेगी। स्लाॅट बुकिंग के बगैर कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन केन्द्र पर नहीं आ सकता। इसके लिये पोर्टल केवल दो दिन पहले खुलेगा यानि 17 मई के दिन की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग 15 मई को की जाएगी। इसी तरह 20 मई के लिए बुकिंग 18 को, 24 मई को वैक्सीन लगवाने के लिए बुकिंग 22 को, 27 मई के लिए बुकिंग 25 मई को जबकि 31 मई को वैक्सीन की डोज प्राप्त करने के लिए बुकिंग 29 मई को करवाई जा सकेगी।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि स्लाॅट बुकिंग करवाने के बाद लाभार्थी के मोबाईल पर एसएमएस आएगा जिसमें वैक्सीन लगवाने की तिथि, समय और स्वास्थ्य केन्द्र का नाम होगा। समय 10 बजे, 12 बजे, दो बजे अथवा चार बजे का जो भी लाभार्थी को मिलता है, उसी समय में संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में आना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन के कुल 71 सैशन होंगे। एक तिथि को जिला के विभिन्न 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र में एक दिन में केवल एक सौ लोगों को ही वैक्सीन प्रदान की जाएगी।