शिमला में अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर दूसरे के नाम पर लिया बैंक से लोन
शिमला, अगस्त 28 : न्यू शिमला में रहने वाले मोहित गुप्ता के बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर लोन लेने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना न्यू शिमला में दर्ज शिकायत में मोहित ने कहा कि अपने बिजनैस विस्तार के लिए वोल्वो बस खरीदने के लिए शिमला ग्रामीण बैंक खलीणी से संपर्क किया था। बैंक ने जब उसके क्रैडिट स्कोर रेटिंग की जांच की, तो पाया कि उसके खाते से पहले ही 2 लोन चले हुए हैं। एक लोन खाता जिसका अकाऊंट 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और एक दूसरा खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक वाहन लोन लिया गया है। लोन किसने अप्लाई किया, इस बारे में बैंक को भी जानकारी नहीं है।