Himachal Tonite

Go Beyond News

मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर – राजिन्द्र गर्ग

बिलासपुर 16 अप्रैल – कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, समय पर कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए धरातल पर अनेकों कार्य योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पट्टा व पन्तेहडा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा में 5 लाख रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाले सामुदायिक सेवा केंद्र भवन की आधारशिला रखी व ग्राम पंचायत पंतेहड़ा में 64 लाख रूपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण से इस क्षेत्र के आसपास के करीब 20 हजार की जनसंख्या को घर द्वार पर  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी।
इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत पंतेहड़ा में ही 3.50 लाख रुपये की लागत से बने महिला मंडल भवन थुइला का भी विधिवत रूप से लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *