हिमाचल सरकार के साथ Unacademy ने साइन किया MoU
हमीरपुर,16फरवरी
भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकैडमी ने बुधवार को हिमाचल सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू हिमाचल प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के मेधावी छात्रों की पहचान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिहाज से किया गया है। एमओयू के तहत यह पायलट प्रोजैक्ट सबसे पहले हमीरपुर जिले में आयोजित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन के अनुसार हिमाचल सरकार का उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) और अनएकैडमी मिलकर 2 वर्षों में 2 योग्यता परीक्षण आयोजित करेंगे।
इसके माध्यम से प्रदेश के 650 मेधावी छात्रों की पहचान की जाएगी और इन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अनएकैडमी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिहाज से योग्यता परीक्षण से गुजरना होगा। 650 मेधावी छात्रों में से हमीरपुर की 500 छात्राओं को अनएकैडमी के मैगा राष्ट्रीय कार्यक्रम शिक्षादय के तहत फ्री स्कॉलरशिप मिलेगी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में टैक्नोलॉजी का उपयोग सीखने के तरीके को बदलने और प्रत्येक शिक्षार्थी के जीवन को बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अनएकैडमी के साथ जुड़ाव अपनी तरह का पहला ऐसा प्रयास होगा जो न केवल हमीरपुर के युवाओं को शिक्षित और सशक्त करेगा बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को लाभान्वित करेगा, साथ ही अनएकैडमी के शिक्षादय कार्यक्रम के तहत हमीरपुर की लड़कियों को भी प्रतिष्ठित करियर के अवसरों की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से सीखने के समान अवसर मिलेंगे।