ऊना : ट्रक चालक की हादसे में मौत
1 min read
Suggestive Image
ऊना- होशियारपुर मुख्य मार्ग के पहाड़ी क्षेत्र बनखंडी में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है जिसकी पहचान अजय कुमार (24) निवासी सिंगलीवाला जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात होशियारपुर से ऊना की ओर से आते हुए ट्रक जैसे ही बनखंडी में उतराई के पड़ाव पर आया तो अजय ने अपना नियंत्रण खो दिया और इसके चलते ट्रक खाई की ओर लगे क्रश बैरियर से टकरा गया।
सड़क पर आ रहे राहगीरों ने हादसे में घायल ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकाला और ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।