ऊना: पीर निगाह में तीन दुकानें जलकर राख
ऊना जिले के धार्मिक स्थल पीर निगाह के बाजार में शुक्रवार सुबह तीन दुकानों में आग भड़क गई। दुकानों में आग की लपटें उठती देख बाजार के लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में चार लाख 70 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार पीर निगाह बाजार में शुक्रवार सुबह तीन दुकानों में आग लगी। हालांकि दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में सुनील कुमार प्रसाद की दुकान जल गई, जिससे उसे एक लाख 90 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं रामजी दास की प्रसाद की दुकान जलने से एक लाख 55 हजार का नुकसान हुआ है। इसके अलावा
हंसराज मनियारी की दुकान जलने से एक लाख 25 हजार का नुकसान हुआ। पीर निगाह बाजार में दुकानों में लगी आग से हुए चार लाख 70 हजार के नुकसान की पुष्टि अग्निशमन विभाग ऊना के प्रभारी नितिन धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि आग की घटना में फायर ब्रिगेड की टीम ने 15 लाख का सामान जलने से बचाया है।