“मजदूरों के अधिकार” विषय पर उमंग का वेबिनार 20 को

शिमला। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव और सीनियर सिविल जज एवं चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट विवेक खनाल उमंग फाउंडेशन के वेबिनार में “मजदूरों के अधिकार, समस्याएं एवं समाधान” विषय पर 20 मार्च को व्याख्यान देंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवाधिकार जागरूकता पर संस्था का यह 27 वां कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीएचडी कर रहे अभिषेक भागड़ा ने बताया विवेक खनाल प्रदेश न्यायिक सेवा में विभिन्न पदों पर कार्य का लंबा अनुभव है। जिला एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से वे समाज के कमजोर वर्गों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के मिशन में लगे रहे हैं।
अभिषेक भागड़ा ने बताया कि गूगल मीट पर उमंग फाउंडेशन की इस श्रंखला के पिछले 26 कार्यक्रमों में बेसहारा मनोरोगियों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दृष्टिबाधित एवं अन्य विकलांग व्यक्तियों, रोगियों, ट्रांसजेंडरों आदि वर्गों के अधिकारों के साथ ही नशा एवं मानवाधिकार उल्लंघन, स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार आदि विषय शामिल रहे हैं। हिमाचल के साथ ही अन्य उत्तरी राज्यों के युवा इसमें हिस्सा लेते हैं।