Himachal Tonite

Go Beyond News

उमंग ने तीसरे पौधरोपण कार्यक्रम में रोपे देवदार के 100 पौधे

शिमला । पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देते हुए उमंग फाउंडेशन ने अपना तीसरा पौधरोपण कार्यक्रम बलदेयां के नजदीक सधोड़ा – मोहनपुर सडक पर ग्रीन चाकलू एस्टेट व एम बी डी जी छात्र संगठन के साथ मिलकर मनाया ।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी व कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया की इस सडक पर गत वर्ष भी 200 पौधे लगाए गए थे । इस वर्ष इसी सडक पर 100 पौधे देवदार के लगाए गए हैं । सडक पर पौधरोपण से जहाँ सडक की सुंदरता बढ़ेगी, सडक सुरक्षा व सडक के कटाव में भी लाभ होगा वही पर्यावरण संरक्षण में ग्लोबल वर्मिग का प्रभाव भी कम होगा ।
इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह ने की व कार्यक्रम में एम बी डी जी की समन्वयक प्रीति ठाकुर व अध्यक्ष शिवम् ठाकुर ने पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

उमंग फाउंडेशन ने गत वर्ष भी 800 पौधे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए थे व इस वर्ष भी उमंग का यह तीसरा पौधरोपण कार्यक्रम था । उमंग फाउंडेशन इस बरसात में अभी और भी पौधरोपण के कार्यक्रम करेगा जिसमें पौधे लगाने के साथ साथ ग्रामीण युवाओं को पौधरोपण के लिए जागरूक किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी रतन ठाकुर, गोपाल, मनोज, जय प्रकाश मोहिल, नरेश ठाकुर, विजय कँवर, सुरेंदर शर्मा व उमंग फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता उदय वर्मा ने सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *