लाहौल में पैराग्लाइडिंग हादसे में दो घायल, गतिविधियों पर पाबंदी बावजूद जारी
लाहौल के गोंधला के टिलिंग टॉप पर एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया है। उड़ान भरते समय पैराग्लाइडर में सवार दो लोग घायल हो गए हैं। इस घातक घटना में पायलट कुलदीप और इजरायल की महिला पर्यटक शिरल (28) घायल हुई हैं। इन दोनों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल में लाया जा रहा है।
हालांकि, बरसात के चलते 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग के साथ सभी प्रकार की साहसिक गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद, लाहौल में पैराग्लाइडिंग की प्रक्रिया जारी है, जानकारी के अनुसार।