मनाली में कार खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत

Image Source Internet
शिमला, 31 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हादसा वाहंग के समीप कुलंग में हुआ। सड़क पर पाला (ब्लैक आइस) जमी होने के कारण यह वाहन स्किड हो गया और ब्यास नदी के किनारे जाकर गिरा। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हुई, जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।