Himachal Tonite

Go Beyond News

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत संगठन निर्माण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सीटू जिला सिरमौर का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज नाहन मे आयोजित किया गया , इस प्रशिक्षण शिविर मे सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने राजनीति व मजदूर वर्ग पर उसके प्रभाव के विषय पर अपना वक्तव्य रखा , साथी मेहरा ने कहा की आज देश की राजनीति को समझे बिना मजदूर वर्ग की बुनियादी समस्याओं को समझना मुश्किल है । विजेंदर मेहरा ने अपने वक्तवय् मे कहा की आज देश के अंदर मजदूर वर्ग विरोधी सरकार चल रही , इस सरकार का मुख्य उदेश्य लगातार पूंजीपति वर्ग् को फायदा पहुँचाना है , मेहरा ने कहा की।आज आँगनवाड़ी मिड डे मील को जो कम वेतन मिल रहा है ये सीधा और सीधा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का नतीजा है ।आज देश की सरकारे मजदूर वर्ग को क्षेत्र के आधार् पर और जाति धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है । इस परिष्काषण शिविर मे आगे बढ़ते हुए दूसरे स्त्र मे संगठन के विषय पर सीटू राज्य उपाध्यक्ष साथी जगत राम ने अपनी बात रखी और बताया की पूरे प्रदेश मे इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह जे प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से मजदूर वर्ग को उनके बुनियादी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और संगठन को मजबूत् और चुस्त दुरुस्त करने को कोशिश की जा रही है ताकी मजदूर वर्ग की मांगो को मजदूर विरोधी और तानाशाही सरकार के समक्ष पूरे जोरों शोरों से रखा जा सके। इस प्रशिक्षण शिविर मे सीटू राज्य सचिवालय सदस्य वीना शर्मा , सीटू राज्य कमेटी एवं सीटू जिला महसचिव आशीष कुमार और जिला अध्यक्ष लाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कश्यप, शीला ठाकुर, सुदेश, विनीत , निर्माला वीरेंदर आदि 6 दर्जन के करीब लोगों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *