सोलन: दो लोगो ने की आत्महत्या
1 min readसोलन: जिला में दाड़लाघाट और गांव पाजो में दो अलग-अलग मामलो में जहर खाकर दो व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया है। पहला मामला अर्की के दाड़लाघाट का है जहा 34 वर्षीय युवकने जहर निगल लिया। परिजनों ने युवक को अर्की अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। युवक की पहचान देशराज पुत्र जगदीश गांव असलू सिहारली अर्की के रूप में हुई है।
वही दूसरे मामले में सोलन के साथ लगते गांव पाजो से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया। व्यक्ति को नाजुक हालत में 15 अक्टूबर को इलाज हेतु सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भी आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान जगमोहन पुत्र अनंत राम निवासी गांव पाजो डाकघर कोटला नाला सोलन के रूप में हुई है।