सोलन में ट्रक की ब्रेक फेल,16 वाहन क्षतिग्रस्त

नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार को एनएच 5 लगभग आधे घण्टे के लिए बंद हो गया, क्यूंकि शिमला से सोलन की तरफ जा रहे सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। ट्रक की ब्रेक फेल होने की वजह से जो आगे चल रही वाहन थे उनमें जोरदार टक्कर होगई। जिसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बन्द हो गया। ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिक्कप क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना शनिवार सुबह पौने दस बजे हुई।
मार्ग बंद को देखते हुए एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी कंडाघाट घटना स्थल पहुंचे । इस दौरान सभी टकराई वाहनों को पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया व उसके बाद ही यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल सका। वही थाना प्रभारी कंडाघाट बृजलाल ने बताया कि बन्द मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है व जिसकी भी गलती इसमें पाई जाएगी उसके खिलाफ करवाई की जाएगी