Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला-शोघी के बीच शुरू हुआ पैनोरमिक विस्टाडोम ट्रेन का ट्रायल

1 min read

शिमला, 20 जून : कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर शिमला से शोघी के बीच पैनोरमिक विस्टाडोम ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। शिमला और शोघी के बीच पैनोरमिक विस्टाडोम ट्रेन के चार कोच दौड़ाए गए। 22 से 28 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर ट्रायल किया गया। आज से पांच दिन खाली कोचों के साथ ट्रायल होगा, अगले पांच दिन वजन (रेत के बोरे) के साथ ट्रायल होगा।

पैनोरमिक विस्टाडोम ट्रेन के अत्याधुनिक कोचों का निर्माण आरसीएफ कपूरथला में किया गया है। चार कोचों का ट्रायल सफल होने के बाद इसी साल कालका व शिमला के बीच सात पैनोरमिक विस्टाडोम कोच वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। एक पैनोरमिक कोच की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये है।

परीक्षण के लिए तैयार किए गए ट्रायल रैक में एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार, एसी चेयर कार, नॉन एसी चेयर कार और लगेज कार शामिल हैं। एक्जीक्यूटिव चेयर कार 12 सीटर, चेयर कार 24 सीटर, नॉन एसी चेयर कार 30 सीटर और पावर कार कम लगेज वैन में गार्ड के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

इन कोचों में खिड़कियों का आकार बड़ा है, छत तक खिड़की है, जिससे यात्री पहाड़ों और घाटियों की सुंदरता को निहार सकेंगे। कोच एयर ब्रेक, एलईडी लाइट, 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर, सीसीटीवी और फायर अलार्म से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *