ट्रैकिंग गाईड कोर्स अटल बिहारी वाजपेयी, पवर्तारोहण संस्थान मनाली में-किशन चंद
1 min read
Image Source Internet
कुल्लू, 19 फरवरी – जिला पर्यटन विकास अधिकारी किशन चंद ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी, पवर्तारोहण संस्थान मनाली में 15 दिनों का ट्रैकिंग गाईड कोर्स आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग गाईड कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। आवेदन जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय में किए जा सकते हैं। अंतिम तिथि के उपरांत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को शेक्षणिक योग्यता तथा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे। यह कोर्स केवल 10 बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।
ट्रैकिंगगाईड कोर्स के आवेदन के लिए विहित प्रपत्र पर्वतारोहण संस्थान मनाली के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा वेब-साईट ूूूण्ंकअमदजनतमीपउंसंलंण्वतह से डाॅउन लोड भी कर सकते हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि ट्रैकिंग गाईड कोर्स के दौरान उम्मीदवारों को खान-पान, रहन-सहन और चिकित्सा व प्राथमिक उपचार की सुविधा कार्यकारिणी संस्थान ;पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा प्रदान की जायेगी। दैनिक भत्ता और यात्रा भत्ता इत्यादि भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद्वारों का चयन सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात् “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के दूरभाष संख्या 01902 226221 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।