शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 47,971 मतदाता पंजीकृत
1 min readशिमला, 15 जनवरी – सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 63 शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची-2021 15 जनवरी, 2021 को अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कुल 47,860 मतदाताओं के नाम दर्ज थे तथा पुर्नरीक्षण के दौरान 750 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 639 मतदाताओं के नाम मृत्यु/दोहरे पंजीकरण के कारण मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।
मंजीत शर्मा ने बताया कि शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब कुल 47,971 मतदाता पंजीकृत है, जिनमें 25,236 पुरूष व 22,735 महिलाएं हैं तथा 107 सेवा अर्हता हैं, जिनमें 98 पुरूष तथा 9 महिलाएं हैं।
उपमण्डलाधिकारी ने बताया कि अंतिम रूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची एसडीएम शहरी कार्यालय एवं तहसीलदार शहरी शिमला के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने स्थानीय जनता से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण सहयोग की अपील की है।