युवा नशे से दूर रहने के लिए मैदानों की ओर करें रूख – आदित्य नेगी
1 min readशिमला, 29 जून
युवा नशे से दूर रहने के लिए मैदानों की ओर रूख करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज सतोग में खण्ड स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन के उपरांत यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो स्वस्थ वृद्धि व शारीरिक विकास की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि युवा खेलों के माध्यम से भविष्य की योजनाओं को भी पूर्ण करने में सक्षम हो सकते हैं।
उन्होंने आज चियोग बाजार में हुई आगजनी दुर्घटना में प्रभावित परिवारों से भी भेंट की। उन्होंने उपमण्डलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को त्वरित तौर पर रोजगार आरम्भ करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर पुनर्वास करने के निर्देश दिए ताकि वे रोजगार कार्य जल्द आरम्भ कर सके।
उन्होंने आज ठियोग क्षेत्र के सतोग पटवार सर्कल का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि सतोग पंचायत को पटवार सर्कल मिलने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनीं।